न्यूयार्क: पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय स्विटजरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक स्पेन के टॉमी रॉबडरे ने फेडरर को सीधे सेटों में 7-6 (7-3), 6-3, 6-4 से मात दी। दोनो खिलाड़ियों के बीच इससे पहले 10 मैच हो चुके हैं, जिसमें सभी मैच फेडरर ने जीते थे। फेडरर ने इन 10 मैचों में रॉबडरे के खिलाफ सिर्फ तीन सेट गंवाए थे।
इस हार के साथ ही फेडरर 2002 के बाद पहली बार किसी एक वर्ष में कोई भी ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत पाए हैं। इतना ही नहीं फेडरर का अमेरिकी ओपन में लगातार नौ वर्षो से क्वार्टर फाइनल तक का सफर भी थम गया।
मैच के बाद फेडरर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने शुरुआत ही खराब कर दी। मैंने कई अवसर भी गंवाए।"
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।