मुम्बई, 11 मार्च (आईएएनएस)| तारिका नेहा धूपिया इन दिनों बहुत खुश हैं। उन्होंने एक तरफ जहां फिल्मकार करन जोहर की 'अंगुली' की शूटिंग खत्म कर ली है, वहीं उनकी पहली पंजाबी फिल्म 'रंगीले' भी रिलीज के लिए तैयार है। रेंजिल डिसूजा निर्देशित 'अंगुली' रोमांच से भरपूर फिल्म है, जिसमें संजय दत्त, इमरान हाशमी और रणदीप हूडा ने अभिनय किया है।
नेहा ने आईएएनएस से कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे इसके प्रदर्शित होने का इंतजार है। रेंजिल महान निर्देशक हैं और शूटिंग लगभग पूरी हो गई है।"
पंजाबी फिल्म 'रंगीले' में नेहा के साथ जिमी शेरगिल ने भी अभिनय किया है। उन्होंने कहा, "मुझे इस फिल्म को लेकर अलग से काम करना पड़ा। पंजाबी का मेरा उच्चारण अच्छा नहीं था लेकिन जिमी ने कहा कि भाषा सीखने के लिए तुम्हें गालियां देनी शुरू करनी चाहिए।"
भूतपूर्व मिस इंडिया वेंकूवर में टाइम्स ऑफ इंडिया अवार्ड के एक हिस्से की मेजबानी करेगी। उनका कहना है कि विदेश में अपनी फिल्म के प्रचार के लिए यह अच्छा अवसर होगा। उन्हेंने कहा कि वेंकूवर में पंजाबियों की अच्छी आबादी है।
नेहा ने अपनी अगली फिल्म वायाकॉम के साथ साइन की है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।